लखनऊ।
यूपी के लखनऊ में आलमबाग स्थित पटरी दुकानदारों की देर रात 10 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। इतना ही नहीं दुकानदारों की आंखों के सामने ही आग एक जगह पर लगी और इसके बाद कुछ ही मिनटों में पूरी मार्केट में फैल गई। वहीं, जब तक की दुकानदार कुछ समझ पाते दुकानों में रखा समान बुरी तरह जल चुका था। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
दरअसल शनिवार देर रात को आलमबाग थाना क्षेत्र के चंदर नगर पुलिस चौकी से सटे पटरी दुकानदारों की दुकानों में आग लग गई। वहीं, आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आने वाली दस दुकानों का सामान बुरी तरह से जल कर राख हो गया। इसी दौरान कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानें बंद करके वहां से घर जा चुके थे, लेकिन एक दुकानदार राजू अपनी दुकान के अंदर ही सो रहा था। वहीं, जब आग की तपिश से वह जागा तो दुकान में लगी आग देखकर एकदम से दुकान की बाहर तरफ भाग और चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान राजू की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जाग गए। आनन-फानन में लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बची खुची दुकानें भी जल चुकी थी। वहीं, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अभी तक दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है।