देश

national

दो सगे भाइयों की मौत पर मदद के लिए पहुंचे राजेश मसाला व्यापारी राजेश अग्रहरि

० मृतक की पत्नी को दिए 50000-50000 रुपए

० पीड़ित परिवार को 100000 की मदद

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

दीपावली के दिन दो सगे भाइयों की मौत जैसे हृदय विदारक घटना को सुनकर अमेठी के मसाला व्यापारी राजेश अग्रहरि मदद को पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिशुंडी गांव में दीपावली के दिन दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी जिसे समाचार पत्रों में प्रमुखता से छापा गया ।जिस को संज्ञान में लेकर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी राजेश मसाला मदद के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ।मृतक रंजीत की पत्नी मंजू तथा संजय की पत्नी शीला को 50000-50000 रु की नगद दिए तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। इसके अलावा जो भी सरकारी मदद होगी। उसको मैं शासन से दिलवा दूँगा। इस अवसर पर संतोष कश्यप, रणजीत यादव ,दीपक अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, महेंद्र कुमार वर्मा ,अनिल मसाला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group