हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 30अक्टूबर दिन रविवार को सपा नेता की अगुवाई मे 186 विधानसभा के भादर ब्लाक के खाझा में श्रद्धांजलि आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉ सी पी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह जैसा नेता मिलना अब संभव नहीं है। हम सच्चे समाजवादी उनके कार्यों को आदर्श मानकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया कि हम सब बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हम सबने आदरणीय नेता जी के संघर्षों को अपनी आंखों से देखा है आदरणीय नेता जी से मिलने के बाद हम सबके अंदर एक ऐसी ऊर्जा का संचार होता था कि जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता ।शारीरिक रूप से नेता जी जरूर हम लोग के बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचारधारा हमेशा हम सबके बीच में एक मजबूत हथियार के रूप में मौजूद रहेगी। प्रधान प्रतिनिधि खरगगीपुर बृजेश यादव ने कहा कि उनके आदर्श आज भी हमारे लिए जिंदा है।इस मौके पर बृजेश यादव प्रधान प्रतिनिधि खरगीपुर ,डॉ सीपी यादव, राम अभिलाख ,संतदीन यादव अधिवक्ता ,सालिक राम यादव ,लालजी यादव ब्लॉक अध्यक्ष भादर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।