देश

national

मरीज के अपनों ने बनाई दूरी पत्रकार ने ब्लड (प्लाज्मा) देकर पेश की मानवता की मिसाल

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

31 अक्टूबर 2022 जनपद के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार कुलदीप सिंह ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में ब्लड (प्लाज्मा) देकर मानवता की बड़ी मिशाल कायम की है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार कुलदीप सिंह के मित्र पत्रकार विनोद दुबे के रिश्तेदार का गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। इस दौरान उनसे मिलने के दौरान ही उन्होंने  देखा की कमरे में ही दूसरे बेड पर गंभीर हालत में एक व्यक्ति के पास बैठी दो मासूम बच्चियां रो रही थी, बच्चियां का लगातार रोता देख जानकारी किया गया तो पता चला की लखनऊ के तेली बाग निवासी सुशील यादव को कई दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिन्हें बीमारी के कारण प्लेटलेट्स काफी कम हो गया है, चिकित्सकों  ने उनकी जान बचाने के लिए ब्लड (प्लाज्मा) की मांग की है।  जिसके लिए परिजनों ने काफी प्रयास किया और सगे संबंधियों से भी मांग किया गया पर कोई भी प्लाज्मा देने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद कुलदीप सिंह ने में अपना ब्लड चेक करवाया  और उनका ए प्लस ब्लड ग्रुप मैच हो गया और उस बच्चियों के पिता की मदद के लिए कुलदीप सिंह द्वारा ब्लड (प्लाज्मा) दिया गया देर रात्रि में ब्लड (प्लाज्मा) डोनेशन की यह प्रक्रिया चलती रही जिससे मासूम बच्चियों के पिता की जान बच पाई। 

अमेठी कप्तान डा इलमारन  ने उनके इस काम की सराहना की और कहा कि यह मानवता के प्रति महान सेवा है । जनपद के पत्रकार राजीव ओझा, अशोक श्रीवास्तव,अजय पाठक,हंसराज,रणविजय सिंह,शीतला प्रसाद मिश्र, सन्तोष श्रीवास्तव,आलोक रंजन,लोकेश त्रिपाठी, ललित सिंह, अर्जुन शुक्ला, ने मानवता की सच्ची मिशाल बताया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group