० लैब टेक्नीशियन के अभाव में नहीं होती जांच
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शासन के लाभ प्रयास के बावजूद भी अमेठी जिले में डॉक्टरों का लैब टेक्नीशियन की कमी है ।अमेठी जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंज पर जुलाई माह से लैब टेक्नीशियन पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है ।जिससे मरीजों की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हो पा रही है ।हालाकी शासन प्रधानमंत्री आरोग्य मेला लगा कर अपनी पीठ थपथपा रहा है लेकिन हकीकत इसके उलट है। जुलाई माह से पटेल लैब टेक्नीशियन रामगंज का दूसरे जनपद स्थानांतरण हो जाने से अभी तक यह पद रिक्त है। जिस पर लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जानी है ।लेकिन सीएमओ अमेठी के द्वारा अभी तक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। जिससे मरीजों की जांच अस्पताल में नहीं हो रही है ।जांच अस्पताल में ना होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आज जब संवाददाताओं की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंद का निरीक्षण किया तो समस्त स्टाफ मौजूद था ।लेकिन लैब टेक्नीशियन का पद जुलाई माह से रिक्त है। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बिना जांच के ठीक तरीके से मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पाता ।उन्होंने शासन से मांग की है कि शीघ्र ही अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाए। जिससे जांच के लिए मरीजों को कहीं अन्यत्र ना भटकना पड़े।