देश

national

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने संभाला कार्यभार

लखनऊ। 

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत सभी प्रांतीय अध्यक्षों ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान पार्टी के सभी अनुभवी नेता मौके पर उस्थित थे। खाबरी ने कार्यभार संभालने से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यभार संभालते ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को गले लगाकर बधाई दी।

बता दें कि कार्यभार ग्रहण करने को लेकर पार्टी कर्यालय पर एक दिन पहले से ही तैयारियां चल रही थी। खाबरी जब लखनऊ के सीमा में प्रवेश कर रहे थे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर उनका स्वागत किए।  खाबरी और उनकी टीम में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव (इटावा) व योगेश दीक्षित ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

खाबरी के स्वागत में प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई समेत अन्य कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी भी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group