० अधिवक्ताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप
० सचिव कर सकते हैं अप्रत्याशित कार्यवाही
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शुक्रवार को अमेठी बार एसोसिएशन के सचिव को प्रार्थना पत्र देने के बाद वकीलों द्वारा नारेबाजी की गई थी। जिससे नाराज होकर बार सचिव ने नारेबाजी में सम्मिलित अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया।
मामला अमेठी तहसील से जुड़ा हुआ है। जहां पर किसी बात को लेकर पूर्व शासकीय अधिवक्ता उषा यादव का एसडीएम अमेठी के बीच कहासुनी हो गई थी । जिससे नाराज होकर उप जिला अधिकारी अमेठी की शिकायत अधिवक्ता उषा यादव ने अपने साथियों संग बार सचिव अमेठी से की थी। लेकिन वापस आने पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा नारेबाजी की गई थी ।जिस को संज्ञान में लेते हुए सचिव अमेठी ने अधिवक्ता श्रीमती उषा यादव, ऋषि राम यादव ,श्याम बहादुर व संतदीन यादव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सचिव के द्वारा नारेबाजी के समय शोक सभा आयोजित की गई थी। जिसको बार सचिव ने अनुशासनहीनता मानते हुए उक्त चारों अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर 6 अक्टूबर तक जवाब मांगा है ।जवाब से संतुष्ट ना होने पर अधिवक्ताओं के ऊपर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।