देश

national

कबड्डी प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 19 नवम्बर को

Saturday, November 12, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

अमेठी। 

खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार क्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता हेतु सब-जूनियर बालक वर्ग का जिला स्तर ट्रायल्स 19 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 21 नवम्बर 2022 तथा जिला खेल कार्यालय जौनपुर में 26 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगा, इसके अभाव में उन्हें चयन/ट्रायल्स में शामिल नहीं किया जायेगा तथा उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2007 या इसके पश्चात की होनी चाहिए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group