देश

national

सड़क के दोनों तरफ खडे एलपीजी वाहन दुर्घटना को दे रहे दावत

Thursday, November 3, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

 

० रोज होता है एक्सीडेंट कोई नहीं लेता खबर

० राष्ट्रीय राजमार्ग बन्ना पार्किंग स्थल पुलिस प्रशासन बेखबर प्रशासन

० प्लांट के अंदर नहीं खड़े होती कोको कोला और इंडेन गैस प्लांट की गाड़ियां

० इंडस्ट्रियल एरिया त्रिशुंडी प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण बना चर्चा का विषय

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अमेठी जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिशुंडी गांव में लगे कोकोकोला  व इंडेन गैस प्लांट की गाड़ियां अयोध्या फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के दोनों तरफ खड़ी रहती है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। प्रशासन मूक बधिर बना हुआ है। रामगंज चौकी इंचार्ज भी इनको हटाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं करते। जिससे दुर्घटना को रोका जा सके । जबकि उनकी खुद की गाड़ी छीड़ा बॉर्डर तक कई बार राउंड करती नजर आती है ।यहां पर प्रति दूसरे दिन एक एक्सीडेंट होता है। जिसमें किसी का हाथ किसी का पैर टूट जाता है ।तो किसी की जान भी चली जाती है। पिछले 1 हफ्ते का वर्णन करें तो 3 दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेज दिया गया। दूसरी घटना में एक महिला घायल हो गई। जिसके हाथ में गंभीर चोटें हैं । तीसरी घटना कल शाम 7:00 बजे की है जिसमें साइकिल से घर आते समय त्रिशुंडी गांव के समीप पीछे से आ रहे गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गए ।जिन्हें एंबुलेंस की मदद से प्रतापगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनके दोनों हाथ में और एक पैर में चोट आई है जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। प्रशासन का ढुलमुल रवैया किसी ना किसी दिन गंभीर रूप ले लेगा यदि समय रहते सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों को नहीं हटाया जाता तो आम जनमानस के सड़क पर उतरने की प्रबल संभावना है।

कल 2 नवंबर 2022 समय लगभग 7:00 बजे रात को त्रिशुंडी निवासी विजय कुमार वर्मा उम्र 52 वर्ष  अपने रिश्तेदारी से घर आ रहे थे। कोका कोला के सामने दोनों तरफ खड़ी गाड़ियो की वजह से जगह कम होने के कारण पीछे से आती हुई गाड़ी ने उन्हें भीषण एक्सीडेंट मार दिया। जिससे वो जिंदगी मौत के बीच में जूझ रहे हैं 

अमेठी में त्रिशुंडी इंडस्ट्रियल एरिया में कोका कोला कंपनी का निर्माण चल रहा है ।जहां पर कंपनी के सामानों से लदी गाड़ियां भारी मात्रा में रोड पर दोनों तरफ खड़ी है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही वही इंडेन गैस  प्लांट के सामने भी दोनों पटरिया पर एलपीजी गैस से भरी बड़ी-बड़ी गाड़ियां दोनों तरफ हमेशा खड़ी रहती हैं। जिससे आए दिन राहगीरों का एक्सीडेंट हो रहा है पुलिस और प्रशासन को इस पर अतिशीघ्र संज्ञान लेना चाहिए जिससे दुर्घटना रोका जा सके। इंडेन गैस प्लांट की ज्वलनशील गाड़ियां जिन में एलपीजी गैस भरी होती है जिनको प्लांट के अंदर खड़ी होना चाहिए वह प्लांट के बाहर खड़ी होकर दुर्घटना को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है इंडेन गैस प्लांट के संचालक भी इन गाड़ियों को प्लांट के अंदर खड़ी करने इसके लिए निर्देशित नहीं करते हैं। प्लांट के ढुलमुल रवैया के कारण भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group