हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर-2022 में निदेशालय समाज कल्याण द्वारा निर्धारित शुभ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मेगा-इवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विकास खण्डवार शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में क्रमशः 25 नवम्बर 2022 को सिंहपुर, तिलोई व बहादुरपुर, 26 नवम्बर 2022 को अमेठी, भादर व भेटुआ, 28 नवम्बर 2022 को गौरीगंज, जामों व शाहगढ़, 29 नवम्बर 2022 को मुसाफिरखाना, बाजार शुकुल व जगदीशपुर तथा संग्रामपुर में आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड स्तर व शहरी क्षेत्र में नगर पालिका स्तर पर किया जायेगा तथा आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्रों के साथ कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकते है, जो पात्रता की शर्तो को पूर्ण करते हो जिसके अर्न्तगत आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्रों के लिए कन्या का अभिभावक उ0प्र0 का मूल निवासी हो, कन्या/कन्या का अभिभावक निर्धन व जरूरतमंद हो, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रू0 200000 से कम हो, विवाह हेतु किये गये आवेदन में कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री, स्वयं, दिव्यांग कन्या को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी तथा योजनान्तर्गत कन्या के बैंक खाते में रू0 35000, विवाह में रू0 10000 की उपहार सामग्री तथा आयोजन, जलपान, प्रचार-प्रसार पर व्यय करने हेतु रू0 6000 का प्राविधान है, योजनान्तर्गत उपरोक्तानुसार कुल रू0 51000 प्रति जोड़ा व्यय किये जाने का प्राविधान है।