नोएडा।
उत्तर प्रदेश में पालतू कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा था। आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देने की जानकारी मिलती है। बहुत से लोगों ने कुत्तों के हमले में अपनी जान गवाई है और बहुत से लोग ऐसे है जो बुरी तरह से घायल हुए थे। इसी को देखते हुए अब नोएडा में डॉग पॉलिसी लागू करने का फैसला किया गया है। इस पालिसी तहत पालतू डॉग को बाहर घुमाने के लिए अब सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी होगा। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन सुरक्षा मानकों का करना होगा पालन
बता दें कि डॉग पॉलिसी के अनुसार नोएडा में पालतू डॉग को घुमाने के लिए उसके मुंह को कवर करना होगा। ताकि वो किसी पर हमला न कर सके। इसी के साथ जब डॉग को घुमाने के लिए बाहर लेकर जाए तो अपने साथ पूरा साजो सामान लेकर चलना होगा, ताकि जगह-जगह गंदगी न करें। इसके अलावा लिफ्ट से डॉग को लाने और ले जाने में भी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। वहीं, इन पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा। नहीं कराने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
बोर्ड बैठक 12 नवंबर को होगी और इसमें 8 से 10 एजेंडे रखे जाएंगे। बोर्ड बैठक को लेकर नोएडा प्राधिकरण में तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को भी प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी बोर्ड बैठक के लिए प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के एओए की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। इस पॉलिसी को 207 वीं बोर्ड में रखा जाएगा। जिसे अनुमोदन कर शासन को भेजा जाएगा। लागू करने से पहले आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के लोगों से इस पर आपत्ति और सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद इसके लागू कर दिया जाएगा।