० ईश्वर के प्रतिनिधि मानकर सपाई करेंगे उनकी पूजा
गौरीगंज/अमेठी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया व तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापना के लिए समाजवादी नेताओं ने भूमि पूजन किया ।जिसमें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सम्मिलित हुए।
अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुसाफिरखाना रोड पर शहर से 2 किलोमीटर दूर स्थित हरखपुर गांव में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के उपरांत उनकी मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। यह स्थान विधानसभा 185 के अंतर्गत गौरीगंज नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में स्थित है। डॉ सीपी यादव ने कहा कि उनके जैसा ईमानदार, कर्मठ व विनम्र स्वभाव के नेता का मिलना संभव नहीं है ।हम उन्हें ईश्वर के प्रतिनिधि मानकर उनके बनाए गए आदर्शों पर चलने की कोशिश करेंगे ।यही उनके लिए सच्ची पूजा होगी ।यह मूर्ति जिला पंचायत महेंद्र सिंह यादव के सहयोग से लगाई जाएगी। भूमि पूजन के अवसर पर समाजवादी पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ,जिला सचिव डॉ सीपी यादव ,ग्राम प्रधान सत्यनारायण यादव, मुन्ना यादव, शिव प्रताप यादव सहित अन्य समाजवादी नेता मौजूद रहे।