देश

national

8 डॉलर पर 'ट्विटर ब्लू' सर्विस हुई बाधित

Saturday, November 12, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

फ्रांसिस्को।

सोशल मीडिया मंच ट्विटर की फिर से शुरू की गई प्रीमियम सेवा 'ट्विटर ब्लू' इस मंच पर फर्जी खातों की एक लहर आने के बीच शुक्रवार को बुरी तरह बाधित रही। हालांकि इन फर्जीं खातों को खुद ट्विटर ने मंजूरी दी थी। ट्विटर हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को 'सत्यापन' के बाद ट्विटर ब्लू का चिह्न देने की सेवा दे रहा है। 

सोशल मीडिया कंपनी पहले सरकारी संस्थाओं, मशहूर हस्तियों और मंच द्वारा सत्यापित पत्रकारों को ही 'ब्लू बैज' प्रदान करती थी। इसे मंच पर नकली या फर्जी खातों को रोकने के लिए शुरू किया था। हालांकि एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद अब कोई भी उपयोगकर्ता ब्लू बैज प्राप्त कर सकता है और इसके लिए उसे प्रति माह आठ डॉलर का भुगतान करना होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group