देश

national

न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई आयोजित

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज/अमेठी। 

बच्चों में खेलों माध्यम से प्रतिभा निखारने के लिए न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लाक के अंतर्गत पंडरी न्याय पंचायत में स्थित कमपोजिट विद्यालय पहाड़गंज में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह के निर्देशन में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को संकुल शिक्षक इश्तियाक अहमद ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की खेल प्रतियोगिता में पंडरी न्याय पंचायत के 28 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग यूपीएस पहाड़गंज व यूपीएस संभावा के बीच खेला गया।जिसमें यूपीएस पहाड़गंज विजेता हुई।बालक वर्ग यूपीएस पहाड़गंज और पंडरी के बीच खेला गया ।जिसमें पहाड़गंज विजेता व पंडरी  उपविजेता रही।

प्राथमिक विद्यालयों के बालकों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस को प्रथम, अजय को द्वितीय व आदित्यपुर को तृतीय स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम, अंशिका  द्वितीय व पारुल  को तृतीय स्थान मिला। जबकि यूपीएस बालक वर्ग में हुई दौड़ प्रतियोगिता में विशाल को प्रथम, हरगोविंद को द्वितीय तथा कृष्ण को तृतीय स्थान मिला तथा यूपीएस बालिका वर्ग में स्वाति को प्रथम ,पूजा को द्वितीय ,आकृति को तृतीय स्थान मिला।इसमें से विजेता प्रतिभागियों को 15 नवंबर को होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन जयप्रकाश के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान यदुनाथ मौर्य, आशुतोष मिश्रा, प्रमोद तिवारी, हरिकेश कुमार यादव, संगीता पांडेय प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज, प्रशांत पांडे, श्रद्धा पांडे, रुचि शुक्ला ,तारा श्रीवास्तव, सुनील सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group