देश

national

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

० सदस्यता अभियान चलाने पर दिया गया जोर

० जनवरी से दिसंबर तक  के लिए होगी सदस्यता

० 75% शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ने का दिया गया लक्ष्य

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज/अमेठी। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी की संयुक्त कार्य समिति की बैठक  अशोक कुमार मिश्र प्रांतीय मंत्री / जिलाध्यक्ष को अध्यक्षता में माँ गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर गौरीगंज में सम्पन्न हुई। जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सदस्यता महाभियान को सफल बनाते हुए अधिकाधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करायें । पूर्व में सदस्यता, अप्रैल से मार्च हुआ करता था परन्तु वर्तमान में जनवरी से दिसम्बर संशोधित किया जा चुका है। अध्यक्ष  ने समस्त ब्लाक अध्यक्षगण /मंत्रीगण को यह निर्देश दिया कि  सभी अपने-अपने विकास लक्षेत्रों में कार्यरत 75%, शिक्षकों की सदस्यता प्रत्येक दशा में ग्रहण कराने का कार्य करें। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य मुद्दों में वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अवशिष्ट देयकों के भुगतान कराये जाने, प्रोन्नत वेतनमान, एरियर ,चयन वेतनमान एरियर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के अवशिष्ट / अवशेष सत्यापन आदेश निर्गत कराये जाने निलम्बित शिक्षकों की बहाली कराये जाने, एक दिन के अवरुद्ध वेतन बहाली आदेश निर्गत कराये जाने : अग्रिम अवधि तक रोके गये वेतन की बहाली आदेश निर्गत कराये जाने, 95% से कम आधार वेरीफाई किये जाने के पश्चात् शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन बहाली समूह में कराये जाने आदि प्रमुख मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, राज शर्मा, शशांक शुक्ल, वीरेन्द्र कुमार यादव, अविनाश चन्द्र शुक्ल, राजेश तिवारी, कृष्ण कुमार पाठक, आशुतोष शुक्ल, अजय सिंह, कामता प्रसाद दीक्षित, संतोष यादव, विनोद यादव, राम ललन, अनिल चौधरी, डॉ वंशवर्धन शुक्ल, राम कृष्ण पाण्डेय, रामधनी सहगल, राकेश विक्रम, राजेश सिंह, 'राकेश अंशुमान तिवारी, मनोज कुमार यादव, गंगाधर शुक्ल, आलोक तिवारी, रवि कांत द्विवेदी, प्रहलाद गौतम, राम बरन कनौजिया, लक्ष्मीकांत पाठक, श्यामशरण विश्वकर्मा, उमेश कृष्ण यादव, विकास उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group