देश

national

महिला की तहरीर पर प्रताड़ना के आरोपी पति व घरवालों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Tuesday, November 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से तंग आकर प्रताड़ित महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ पीपरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उसकी तहरीर पर पति समेत चार लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया । 

मामला अमेठी जनपद के छोटा इस्माइलपुर थाना पीपरपुर से संबंधित है । पीड़िता निशा यादव पत्नी राम प्रवेश यादव गाँव इस्माइलपुर छोटा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी की मूल निवासिनी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे कई वर्षो से प्रताड़ित करते आ रहे है । जिससे वह अपने आप को काफी असहाय महसूस कर रही थी पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वालो ने उसकी जमीन भी सरंगई से लिखा लिए है। घर पर रखा सामान भी चोरी से उठा ले गये  ।वह  ससुराल से किसी तरह अपनी जान बचाकर चली आयी। उसके साथ ससुराल के लोग मार पीट करते व गाली भी देते हैं । पीड़ित महिला पर राम प्रवेश सुत तिलक राम यादव , तिलक राम व राम सूरत सुत तिलक राम व श्यामा पत्नी राम मूरत यादव गाँव टेकई का पुरवा थाना बन्धुवा जनपद सुल्तानपुर के द्वारा अत्याचार किया जा रहा था । महिला की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त चारों के खिलाफ 498A,323,406,  504 ,506 गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसकी विवेचना प्रेम प्रकाश सब इंस्पेक्टर को दी गई है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group