देश

national

आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Tuesday, November 15, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

 

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

शाहगढ़ /अमेठी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वि0ख0 शाहगढ़ के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक रिसोर्स सेंटर शाहगढ़ के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्र तथा ब्लॉक अध्यक्ष शशशांक शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप तथा 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग (प्राथमिक स्तर)को हरी झंडी दिखा करके किया ।

इस प्रतियोगिता में ओवर आल शाहगढ़ न्यायपंचायत के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं न्यायपंचायत हरदोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित करके किया गया । इस अवसर पर एसआरजी राकेश कुमार मिश्र, विजय शंकर द्विवेदी  , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद,  विनोद यादव, राम बरन कनौजिया, राजेश तिवारी ,विवेक सिंह, रामहेत,रूपा झा, अनीता आर्या,राम शंकर तिवारी ,ध्रुवराज यादव ,राज बहादुर, राजेश शर्मा, अनिल तिवारी ,विनोद उपाध्याय के साथ विकास क्षेत्र के अनेक सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

परिणाम का सारांश :

50 मीटर दौड़ 

प्रथमिक स्तर :

1- गुरप्रीत, पी एस शाहगढ़

2- अभिषेक  पी एस पनियार

बालिका वर्ग : 

1- अनुष्का पी एस जालमा

2- काजल कंपोजिट शमशेरिया

100 मीटर 

बालक वर्ग :

1- मनीष कंपोजिट शमशेरिया

2- शुभम कंपोजिट शमशेरिया

बालिका वर्ग :

1- अनुष्का पी एस जलामा

2- प्रियांशी कंपोजिट खखरदेई

उच्च प्राथमिक स्तर

बालक वर्ग :

1- अंकित  नेवादा किशनगढ़

2- शनि कुमार इकसारा

बालिका वर्ग :

1- आर्या पनीयार

2- बबली  चिलबिली

लंबी कूद

बालक वर्ग :

1- अमित कुमार यू पी एस शाहगढ़

2- राजू यू पी एस हरदोइया

बालिका वर्ग :

1- चांदनी  पनियार

2- आर्या पानियर 

कबड्डी

1- बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय हरदोईया

2- बालिका वर्ग प्राथमिक विद्यालय हरदोईया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group