गौरीगंज/अमेठी।
अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय मणिपुर में किया गया । जिसमें ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 100 मी सोहेल को प्रथम, रेहान को द्वितीय, करण सम्मुई को तृतीय स्थान मिला।200 मी० में प्रशान्त- विशुनदासपुर प्रथम,विभू कुमार- पचेहरी को द्वितीय जितेंद्र कुमार भटगवा को तृतीय स्थान मिला। 400में आशीष सुजानपुर को पहला विभु कुमार को दूसरा, मो इलिहास- बेहटा को तीसरा स्थान मिला। 600 मीटर में प्रशान्त विशूनदासपुर को प्रथम,आशीष सुजानपुर को द्वितीय, रेहान बेहटा को तृतीय स्थान मिला।
बालिका वर्ग में हुई दौड़ प्रतियोगिता में 100 मी में श्रद्धा सिंह को प्रथम मनोज को द्वितीय रिंकी को तृतीय स्थान मिला। 200 मी० में खुशी शुक्ला, बंदना शिवानी को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर में खुशी शुक्ला को प्रथम, श्रद्धा को द्वितीय व वंदना को तृतीय स्थान मिला। 600 मी० में मेहनाज बानो को प्रथम,बन्दना को द्वितीय व सबीना को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में बच्चों ने गीतों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं प्रतियोगिता के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर विकास सिंह ,आशुतोष मिश्रा ,महेंद्र प्रताप मिश्र जिलाध्यक्ष पी एस पी एस ए अमेठी, संगीता मौर्य प्रधानाध्यापक,वीरेन्द्र कुमार यादव,रमा शंकर यादव,वसीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।