देश

national

ग्राम प्रधान एवं निकाय प्रतिनिधि का एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

डीबीटी ऑपरेशन कायाकल्प ,निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहगढ़ जनपद अमेठी के परिसर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहगढ़ ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव  ने की।कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों  के खाते में सरकार द्वारा प्रेषित 1200 रुपए में ड्रेस, जूता- मोजा ,स्वेटर, बैग एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रेरित किया गया। निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने एवं दीक्षा, रीड एलोंग, निपुण लक्ष्य एप पर एस आर जी राकेश मिश्रा द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। ब्लाक प्रमुख  ने अपने स्तर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को अर्जुन सिंह खंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़, खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने संबोधित किया।

अंत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशांक शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथियों, व्यवस्था में लगे सभी शिक्षकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर एआरपी  विजय शंकर द्विवेदी, शशिधर त्रिपाठी, आलोक तिवारी, ग्राम प्रधान गण - रामप्रताप पांडे ग्राम प्रधान पनियार, दिलीप मिश्रा ग्राम प्रधान अफुईया, राम अवध प्रधान जूठीपुर, प्रदीप सिंह प्रधान कुशबैरा के साथ ब्लाक शाहगढ़ के समस्त ग्राम प्रधान  एवं  जिला संगठन मंत्री  राजेश तिवारी, ब्लॉक मंत्री  विनोद यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबरन कनौजिया, संयुक्त मंत्री रामहेत, विवेक सिंह, धुवराज यादव, पवन पाठक, रत्नाकर तिवारी, रामशंकर तिवारी,  राजेश ओझा,शरद मिश्रा  समेत समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group