देश

national

कोषागार परिसर गौरीगंज में पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन

Saturday, December 17, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अपर जिलाधिकारी न्यायिक आर0के0 द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कोषागार परिसर गौरीगंज में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए ताकि संबंधित कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिनांक को देयकों का भुगतान कर दिया जाए ताकि कर्मचारी को पेंशन के लिए विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी से कहा कि पेंशनरों के बारे में विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्षों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाए, जिससे समय से पेंशन प्रपत्र को भराकर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कर सके, उन्होंने कहा कि पेंशनरों का वास्तविक सम्मान तभी होगा जब सभी देयकों का भुगतान समय सीमा के अंदर कर दिया जाए। अपर जिलाधिकारी ने आयोजित पेंशनर्स दिवस में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज जो समस्याएं प्राप्त हुई हैं उन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी का पेंशनर का प्रपत्र प्राप्त होने के बाद लंबित न रहे तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पूर्व छोटी-छोटी बातों पर समस्या न हो और कार्य शीघ्र ही निस्तारित हो जाए और संबंधित कर्मचारी परेशान भी न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी सहित समस्त कार्यालयाध्यक्ष, कर्मचारियों एवं समस्त पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों सहित अन्य पेंशनरों का अभिवादन करते हुए पेंशन से संबंधित निस्तारण के सुझाव दिए तथा सभी का बैठक में धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, एआरटीओ सर्वेश कुमार, कोषागार के अन्य कर्मचारी सहित पेंशनर्स मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group