देश

national

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

Saturday, December 17, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना एवं अमेठी के अध्यक्ष/सदस्यों के पदों का निर्वाचन सकुशल एवं सुचारु रूप से संपादित कराए जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। जिसमें नगर पालिका परिषद गौरीगंज हेतु सहायक आयुक्त-2 खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन विभाग अमेठी को जोन मुख्यालय कटरा लालगंज व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जोन मुख्यालय विशुनदासपुर का जोनल मजिस्ट्रेट व जिला क्रीड़ा अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज, सहायक महानिरीक्षक निबंधन स्टांप, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल व जिला प्रबंधक पीसीएफ को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत मुसाफिरखाना हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम को जोनल मजिस्ट्रेट तथा जिला सेवायोजन अधिकारी व चकबंदी अधिकारी मुसाफिरखाना को सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत अमेठी हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) को जोनल तथा पशु चिकित्सा अधिकारी संग्रामपुर व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर पालिका परिषद जायस हेतु प्रभागीय वनाधिकारी तथा उप कृषि निदेशक को जोनल मजिस्ट्रेट व जिला कृषि अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी फुरसतगंज, वाणिज्य कर अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर, पशु चिकित्सा अधिकारी जामो व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अमेठी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जेडी अभियोजन व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड अमेठी को आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी, प्रवक्ता संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर, चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय अमेठी, प्रवक्ता संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर,  प्रवक्ता राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी प्रवक्ता राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी को आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। जिलाधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन माननीय आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप समय संपादित करना सुनिश्चित करेंगे जिससे निर्वाचन कार्य को निर्विघ्नं, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से  सुनिश्चित कराया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group