देश

national

सुशासन दिवस के अवसर पर सांसद महोदया ने 113 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण / शिलान्यास

० विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति/प्रमाण पत्र

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

सुशासन दिवस के अवसर पर  केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में 113 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिनमें सीएसआर के अंतर्गत इंडोरामा फ़र्टिलाइज़र जगदीशपुर द्वारा जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित कराए गए हेल्थ एटीएम, विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत भौसिंहपुर में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र, विकासखंड गौरीगंज की ग्राम पंचायत सुजानपुर में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र तथा विकासखंड सिंहपुर की ग्राम पंचायत खारा में बायोगैस प्लांट शामिल है। इसके उपरांत मा0 सांसद महोदया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, तहसील गौरीगंज अंतर्गत 2 लाभार्थियों को आवासीय पट्टा, 5 लाभार्थियों को मत्स्य पालन पट्टा तथा 24 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद महोदया ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा किया एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर  राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  मयंकेश्वर शरण सिंह, सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन , मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, जिला प्रभारी भाजपा संजय राय सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group