देश

national

पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी कार दुर्घटना में घायल

Tuesday, December 27, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था। 

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्‍त यह हादसा हुआ वह कार से मैसूर (कर्नाटक) के नजदीक बांदीपुरा जा रहे थे। उनकी कार कड़ाकोला में दुर्घटनाग्रस्‍त हुई। इस हादसे में उनकी कार का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। गनीमत थी हादसे होते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े।

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में उनके बेटे और बहू को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर है। उपचार के लिए सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है यह हादसा किन परिस्थतियों में हुआ। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group