देश

national

आम जनता को केंद्र सरकार ने दिया नए साल का तोहफा

नई दिल्ली। 

केंद्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में मजबूती ला रहा है। दर वृद्धि 20bps और 110bps की सीमा में की गई है और 1 जनवरी, 2023 से लागू होगी। संशोधित दरों के अनुसार, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर अब 6.8% की तुलना में 7% ब्याज दर मिलेगी। जबकि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना वर्तमान में 7.6% के मुकाबले 8% ब्याज देगी। 

पीपीएफ पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं 

हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस पर 7.1% ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा, 1 से 5 वर्ष की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। एक साल की सावधि जमा पर अब 6.6% की ब्याज दर मिलेगी, जबकि दो और तीन साल की जमा पर क्रमशः 6.8% और 6.9% की दर मिलेगी। हालांकि, 5 साल के सावधि जमा के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे 5.8% ब्याज दर प्राप्त करना जारी रखेंगे। छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा सरकार द्वारा हर तिमाही में की जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं

सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को जनवरी-मार्च तिमाही के लिए संशोधित नहीं किया गया है। बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत पर रखा गया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group