देश

national

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बंगाल के लोगों में दिखा क्रेज

नई दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) के टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर बुक हो गए। ऐसा प्रतीत होता है कि एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) की चमकदार लाल रंग की आरामदायक सीटों ने यात्रियों को आकर्षित किया जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।

यह ट्रेन, अब तक की सातवीं ऐसी ट्रेन

एक जनवरी के लिए ट्रेन के टिकट पहले से ही प्रतीक्षा सूची में आ गए हैं। दो जनवरी के लिए केवल 37 ईसी टिकट उपलब्ध हैं, जबकि अगले दिन के लिए केवल 46 सीटें उपलब्ध हैं। खबर लिए जाने तक, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक एक जनवरी के लिए एसी चेयर कार की कुल 903 सीटों में से 367 सीटें उपलब्ध हैं। एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 69 सीटें हैं, जबकि एसी चेयर कार में सामान्य बुकिंग के लिए 903 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन, अब तक की सातवीं ऐसी ट्रेन है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group