देश

national

आरूही विकास संस्थान लखनऊ की पहल पर SOCH कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

संवाददाता- इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क। 

लखनऊ। 

आरूही विकास संस्थान लखनऊ की पहल पर SOCH(Support Overall Children for Help) कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अजीत कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। संस्था के प्रतिनिधि प्रज्ञ शुक्ला एवं वैभव शुक्ला ने संस्था द्वारा पिछले तीन वर्षों से किए जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। यह संस्था स्किल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य जागरूकता, आजीविका आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इसके साथ ही  यह संस्था स्कूल डेवलपमेंट , एजुकेशन गैप एवं कृषि जागरूकता के लिए भी प्रयासरत है। श्रीमान बीएसए सर ने  संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवं अधिकाधिक  सहयोग  प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया।   इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा  संस्था द्वारा गोद लिए गए जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैयतपुर, खैराबाद के मेधावी बच्चो को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र पांडेय की उपस्थिति में लेखन सामग्री वितरित की गई। साथ ही साथ संस्था द्वारा प्रदत्त लैपटॉप को भी विद्यालय को समर्पित किया।

विदित हो कि SOCH कार्यक्रम का शुभारंभ 13 नवंबर 2022 को माननीय बेसिक  शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा लखनऊ मे किया जा चुका है।




Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group