देश

national

महिला बैठक के अन्तर्गत ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर ग्राम पंचायत बेरारा में किया गया आयोजन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी। 

जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत बेरारा में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शुद्ध जल के नितान्त आवश्यक उपयोग को बारीकी से समझाते हुए पानी को सामान्य ताप पर गर्म करके सूती वस्त्र से छानकर पीने की बात बतायी गयी। ग्राम प्रधान बेरारा  योगेंद्र  सिंह द्वारा बताया गया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा इस स्वच्छ जल पर सबका अधिकार है एवं साथ ही भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जन-जन के लिए अति सरल बनाने हेतु प्रधानमंत्री  का आभार जताया गया। इस सम्बन्ध में आई0एस0ए0 जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को जल जनित रोगों के प्रकार व संचार प्रणाली का उदाहरण देते हुए लोगों को ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ और मिशन हर घर जल, हर घर नल के महत्वपूर्ण उद्देश्य पर चर्चा की गयी। सभा में उपस्थित सभी ग्रामवासी जल जीवन मिशन योजना से काफी प्रसन्न है और वह सरकार का आभार जता रहे हैं कि उनकी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत उन्हें व उनके पूरे परिवार को स्वच्छ पेयजल के लिए लंबे समय तक चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी, ग्राम प्रधान बेरारा योगेंद्र सिंह एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य सहित आयोजित महिला बैठक को सम्पन्न कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group