० गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट
० ग्रामीणों ने डीपीआरओ अमेठी से सफाई कर्मचारी की मांग
० गांव के 6 परिषदीय विद्यालयों में भी नही जाते सफाई कर्मचारी
० पिछले 2 सालों से किसी सफाई कर्मी की नहीं हुई नियुक्ति
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज/अमेठी।
पिछले काफी समय से गांव में सफाई कर्मचारी नियुक्त ना होने से गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।गांव वासियों ने कई बार शासन से सफाई कर्मचारी की मांग की लेकिन अभी तक कोई भी सफाई कर्मचारी गांव में नियुक्त नहीं हुआ है।
मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़गंज का है ।जहां पर पिछले काफी समय से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं मिली है ।जिससे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।गांव की नालियां साफ करने के लिए कोई सफाई कर्मी नहीं है। मजबूरी में लोगों को खुद नालियों की सफाई करवानी पड़ रही है ।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सफाई व्यवस्था पर ग्रामीण तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं ।इस गांव के अंतर्गत 6 परिषदीय विद्यालय भी आते हैं जिनमें कमपोजिट विद्यालय पहाड़गंज, प्राथमिक विद्यालय पूरे पलटन ,प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम, प्राथमिक विद्यालय मधवापुर, प्राथमिक विद्यालय पूरे धनई, व प्राथमिक विद्यालय भोला प्रथम है। इन विद्यालयों में 'मरता क्या न करता की' कहावत चरितार्थ करते हुए भी। साफ सफाई की व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने स्तर से देख रहे हैं यहां पर भी कोई सफाई कर्मचारी स्कूल की सफाई करने नहीं आता। जबकि शासन द्वारा समय-समय पर सफाई अभियान का नारा भी चलाया जाता है। ऐसे समय में शिक्षक खुद ही विद्यालय की सफाई करते हैं अथवा प्राइवेट कर्मचारियों की मदद लेते हैं।
पहाड़गंज निवासी शिव शंकर ने कहा कि सफाई कर्मी की मांग शासन से की गई है ।सफाई कर्मी ना होने से विद्यालय में सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाती है। इसके साथ ही गांव में भी सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी का होना आवश्यक है । गांव के पंचायत सदस्य लालजी पांडे का कहना है कि पहाड़गंज गांव में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है। नाली ,शौचालय व परिषदीय स्कूल की सफाई ,सफाई कर्मचारी ना होने से बाधित होती है। हम डीपीआरओ अमेठी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाए। जिससे स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा हो सके।