देश

national

शिशु को सुरक्ष‍ित रखने के लिए छोटी-छोटी जानकारी का होना बेहद जरूरी

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।

नवजात शिशु की सेहत नाजुक होती है, जरा सी लापरवाही के चलते उसकी तबीयत बिगड़ सकती है| सर्दी में नवजात शिशु को बीमारियों से बचाने व शिशु को सुरक्ष‍ित रखने के लिए छोटी-छोटी जानकारी का होना बेहद जरूरी है, जिससे बच्‍चे की अच्‍छी सेहत सुनिश्चित कर सकते हैं। 

संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डा लैकुज्जमा ने बताया कि नवजात शिशु के लिए सर्दी का मौसम चुनौती भरा होता है| ठंड के माहौल में वायरस और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और छोटे बच्चों को बीमार बनाते हैं| शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता वयस्कों से बहुत कम होती है।इसलिए उन पर इन वायरस और बैक्टीरिया का असर बहुत ज्यादा होता है| यही कारण है कि शिशुओं का ख्याल सर्दियों के दौरान ज्यादा रखना पड़ता है| उन्होंने बताया कि 6 माह तक के शिशु को केवल स्‍तनपान कराने से बच्‍चे की सेहत अच्‍छी रहती है| माँ के दूध में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है इसलिए छह माह तक के शिशु को ऊपर से पानी भी नहीं देना चाहिए ।शिशु को ठंडे से बचाने के लिए मोजे – टोपी और कई परत के साथ कपड़े पहना कर रखें| हल्का बुखार या दस्त,सर्दी की समस्या होने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group