देश

national

सेवा निवृत्त व दूसरे जनपदों में गए शिक्षकों पर वीडियो जामों द्वारा की गई फर्जी कार्रवाई

Wednesday, December 7, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ अमेठी के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि बिना स्थलीय निरीक्षण के ही खंड विकास अधिकारी द्वारा शिक्षकों को अनुपस्थित कर दिया गया ।जिनमें से अधिकांश शिक्षक का स्थानांतरण दूसरे जनपदों में हो गया है अथवा वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।शासन द्वारा इस तरह ऑफिस में बैठकर की गई फर्जी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा को बदनाम कर रही है। दिनाक 04-12-2022 को आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मे बी डी ओ  जामो द्वारा  जामों के 27 शिक्षकों को ड्यूटी (पदाविहित अधिकारी) से अनुपस्थित कर दिया गया है जबकि बी डी ओ द्वारा किसी भी बूथ का निरीक्षण किया ही नहीं गया है।उनके द्वारा फर्जी रिपोर्टिंग कर दी गई।। क्रमांक 19 पर अंकित दयाशंकर यादव दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं।जबकि क्रमाक 27 पर अंकित मनोज कुमार अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से प्रतापगढ़ जा चुके हैं। क्रमांक (26) पर अंकित  अतुल प्रताप सिंह जनता इन्टर कालेज अहद में डयूटी कर रहे थे ।जहाँ CCTV कैमरा भी लगा है वहाँ भी खंड विकास अधिकारी  नही गये थे | वहां पर लगे सी सी टी  वी कैमरा  से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जा सकती हैं ।संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने फर्जी रिपोर्टिंग करने बेसिक शिक्षकों की छवि दूषित करने की कुचेष्टा करने के निमित वी डी ओ जामों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का पत्र दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group