० एनपीएस ग्रेच्युटी को लेकर हुई चर्चा
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी जनपद के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार के दिन सभी विकास खंड के पदाधिकारियों एवं जनपदीय पदाधिकारियों के साथ अति आवश्यक मीटिंग जे एस रेजीडेंसी सैंठा रोड गौरीगंज में 3:30 आहूत की गई है । जिसमें संगठन के ब्लॉक संयोजक जिला मंत्री जिला मीडिया प्रभारी संयुक्त मंत्री व जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हें संगठन विस्तार व शिक्षक हित में निशुल्क कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें शिक्षक विद्यालय संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी विचार विमर्श किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने कहां थी हम शिक्षकों के हित में हमेशा काम करते रहेंगे चाहे वह हमारे संगठन से जुड़े हो अथवा नहीं यदि कोई भी अन्य संगठन का शिक्षक भी हम से मदद मांगेगा तो हम उसका काम निशुल्क करेंगे आप लोगों से ही संगठन की ताकत है आप शिक्षकों की ताकत से ही संगठन बनता है बिना संगठन के कोई भी काम संभव नहीं हो पाता इसलिए संगठन की मजबूती में अपना यथासंभव योगदान देते रहे और लोगों को संगठन से जोड़ने की अपील भी किया। शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रमाशंकर यादव ने कहा कि पीएसपीएस ही ऐसा संगठन है जो निस्वार्थ भाव से काम करता है। आवश्यकता है हम समय रहते इस संगठन को मजबूती प्रदान करें।इस अवसर प्रशिक्षित स्नातक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र,आशुतोष पाण्डेय,चंद्र भान यादव संयुक्त मंत्री,डॉ सुधीर अग्रहरि,विनीत, शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित रमाशंकर यादव,अर्चना मिश्र, श्वेता द्विवेदी सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।