० बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम बने चर्चा का विषय
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज/अमेठी।
परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में शुरु हुई। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।बी एस ए संगीता सिंह के साथ उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और खेल मैदान में दौड की शुरुआत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मंगलवार को सीडीओ सान्या छाबड़ा ने वार्षिक मेला प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खेल मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को निष्ठा और ईमानदारी से खेलने के लिए शपथ दिलाई और उन्होंने कहा कि कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है , खेलों को इमानदारी पूर्वक खेलना चाहिए। खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता बल्कि प्रतिभाग करना ही बड़ी बात होती है । हारने वाला ही एक दिन बुलंदियों पर पहुंचता है।
दीप प्रज्जवलन और झंडा रोहण के बाद सी डी ओ ने कबूतर उडाए।पूर्व मा शि संघ और प्रा शि संघ की ओर से अशोक कुमार मिश्र, रमाकांत मौर्य और धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सी डी ओ और बी एस ए का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा रमेश सिंह और सुरेश प्रताप सिंह ने उद्घाटन कार्यक्रम और प्रतियोगिता का संचालन किया। जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह ने टीमो का स्वागत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों भेंटुआ, भादर,जगदीशपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जगदीशपुर के बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर भादर में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र जायसवाल ने ₹500 का पुरस्कार दिया। शानदार प्रस्तुति पर पी टी एवं विशेष प्रदर्शन मे भेंटुआ की टीम को प्रथम और भादर को द्वितीय स्थान मिला।
जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन विकासखंड भादर और भेटुआ के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा। मास पीटी और विशेष प्रदर्शन में भेटुआ प्रथम और भादर, जगदीशपुर द्वितीय रही। खो-खो प्रतियोगिता में भेटुआ के बच्चों ने बाजी मारी है। इस अवसर बीईओ शिव कुमार यादव,डा संतोष कुमार यादव, रामकृष्ण कश्यप, अशोक कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, वीरेंद्र कुमार यादव ,शशांक शुक्ल,प्रमोद तिवारी ,जितेंद्र जायसवाल ,योगेंद्र सिंह ,महेंद्र प्रताप मिश्रा जिलाध्यक्ष अमेठी, विवेक शुक्ला उमेश यादव, के साथ पूर्व मा शि संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, दल बहादुर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह,अजय कुमार मौर्य, गंगा बख्श सिंह, आशुतोष मिश्रा मनमोहन सिंह रहे।
खेल परिणाम -एक नजर :
प्राथमिक बालक वर्ग
50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम- शिवा जामो
द्वितीय- गंगा मणि भादर
तृतीय- अंश शाहगढ़
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम- अरुण
द्वितीय- शिवा
तृतीय- गंगामणि पांडेय
200 मीटर बालक
प्रथम- साहिल भादर
द्वितीय- अंकुर गौरीगंज
तृतीय- शिवा जामो
प्राथमिक बालिका वर्ग
100 मीटर
प्रथम- आयुषी
द्वितीय- सोनी
तृतीय- राधा
50 मीटर दौड़
प्रथम- रिया
द्वितीय- आस्था
तृतीय- लक्ष्मी
200 मीटर दौड़
प्रथम - रूचि भेटुआ
द्वितीय- ज्योति शुक्ल बाजार
तृतीय- सोनाक्षी अमेठी
400 मीटर दौड़
प्रथम- काजल, शुकुल बाजार
द्वितीय- रौनक, भादर
तृतीय- आरती यादव, भेटुआ
मास पीटी व विशेष प्रदर्शन
प्रथम- भेटुआ
द्वितीय- भादर जगदीशपुर
प्राथमिक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता
प्रथम- भेटुआ
द्वितीय- भादर