० बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने निकाली पंचशील धम्म यात्रा
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डा०अम्बेडकर का 67 महापरिनिर्वाण दिवस जिले में श्रद्धा और सद्भाव के वातावरण में मनाया गया। बाबा साहब डा०अम्बेडकर की सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, त्रिसरण पंचशील कार्यक्रम और विचार गोष्ठियों के आयोजन नगर से ग्रामीण अंचल तक हुए। सिरमौर बौद्ध विहार सोइया में धम्म देशना और भोजन दान कार्य क्रम आयोजित किया गया। अम्बेडकर कल्याण समिति की ओर से पंचशील धम्म यात्रा निकाली गयी।
अमेठी जनपद के गौरीगंज में स्थित सराय भागमानी में डॉक्टर अंबेडकर साहब का महापरिनिर्वाण दिवस डॉ सीपी यादव के नेतृत्व में मनाया गया। उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया । डॉक्टर सीपी यादव ने कहा कि डॉ आंबेडकर जैसा विद्वान अभी तक इस धरती पर नहीं आया है। उनके दिखाए गए रास्तों पर यदि हम चलेंगे तो सारे काम आसानी से हो जाएंगे।
अमेठी नगर स्थित डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्य क्रम सुबह से शाम तक चलता रहा।बहुजन समाज पार्टी ,बामसेफ, भीम आर्मी, अम्बेडकर कल्याण समिति, भारतीय बौद्ध महासभा और वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के समक्ष दीप जलाए और माल्यार्पण किया।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए बाबा साहब डा अम्बेडकर गरीबों ,पिछडों और कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए जीवन भर लडते रहे।संविधान सभा को भारतीय संविधान सौंपते समय उन्होंने सामाजिक और आर्थिक गैरबराबरी दूर करने के संदेश दिए थे।बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार कोरी ने कहा कि बाबा साहब डा अम्बेडकर को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि भारतीय संविधान को ठीक ढंग से लागू कराना है।बहन मायावती इस काम को बखूबी कर रही हैं।बसपा देश के सभी राज्यों मे बाबा साहब डा अम्बेडकर के मिशन को साकार करने के लिये निरंतर संघर्ष रत है।
वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति के अध्यक्ष रामफल फौजी ने कहा कि बाबा साहब डा अम्बेडकर युगपुरुष थे,उनके जीवन संघर्ष का शब्दों मे उल्लेख सम्भव नहीं।बहुजन समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। जिला सचिव राम अभिलाष बौद्ध, वि स अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संजय कुमार कोरी,कमलेश कुमार, राजेश कोरी,त्रिभुवन दत्त, प्रमोद कुमार, ललित कुमार, बृजेश कुमार, राजेश अकेला, डा उदय राज,हरिश्चंद्र कोरी,सुरेन्द्र कुमार बौद्ध, रवीन्द्र कुमार, शिवकरन गुप्ता आदि मौजूद रहें। सोइया मे बौद्ध भिक्षु भंते प्रज्ञा मित्र और भंते धम्म दीप के मार्ग दर्शन मे त्रिसरण पंचशील ,धम्म देशना कार्य क्रम आयोजित किया गया। बौद्धाचार्य राम प्रताप, हीरालाल,रामकिशोर,डा नन्हे लाल आदि मौजूद रहें। रायदयपुर मे सूरज भारती, रवीन्द्र, प्रकाश और शंकर ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अम्बेडकर पार्क गंगौली में स्थित प्रतिमा पर डा अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से त्रिसरण पंचशील कार्यक्रम के बाद संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अमृत लाल,डा नन्हे लाल,राम अधार,दीपा,रीता , उदयराज,गीता आदि मौजूद रहे।सरायखेमा मे बसपा के सेक्टर प्रभारी रामशंकर दानी के नेतृत्व मे महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। भादर मे जनता नगर मे डा अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कम्पोजिट विद्यालय भादर मे भी परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।