देश

national

अटेवियंस ने शहादत दिवस मनाया

Wednesday, December 7, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी ।

NMOPS/अटेवा बैनर तले मुसाफिर खाना संयोजक  आर० डी० सहगल जी के नेतृत्व में डा० राम आशीष सिंह की 6वीं पुण्यतिथि/श्रद्धान्जलि ब्लाक संसाधन केंद्र मुसाफिरखाना में मनाया गया।अटेवियंस शिक्षक साथियों उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया।विदित हो कि 7 दिसम्बर 2016 को अटेवा पेंशन धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के दौरान डा० राम आशीष सिंह शहीद हो गये थे।पुरानी पेंशन प्रणाली(OPS) की कर्मचारी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं।अध्यक्ष आर०डी०सहगल ने इस अवसर पर कहा कि संघर्ष की बदौलत 4राज्यों में NPS को त्याग कर OPS की बहाली के सकारात्मक परिणाम मिले हैं।संघर्ष को और तेज करने की आवश्यकता है।साथ ही एक देश एक विधान,नेता हो या कर्मचारी पेंशन हो एक समान की बात कही।

अटेवा जिला संगठन मंत्री  महेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद के अरमानों को मंजिल तक पहुँचाने की अपील किया। अखिलेश सिंह ने शिक्षक मुद्दे पर ब्लाक में समन्वय बनाकर शिक्षक हित में काम करने की अपील किया।श्री प्रदीप तिवारी ने कहा की सभी संघों को एक साथ आकर एक मात्र मुद्दे पुरानी पेंशन स्कीम पर लड़ना होगा।

इस अवसर पर अटेवा संयोजक आरडी सहगलब्लाक इकाई मुसाफिरखाना,महेंद्र प्रताप सिंह जिला संगठन मंत्री,अखिलेश सिंह अध्यक्ष,मंत्रीसुभाष चंद्र वर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ, दिनेश तिवारी ,पद्माकर मिश्रा ,हरिचरण,फूल चंद्र  समर प्रताप राव,अमित मिश्रा,संतोष यादव,राम जनक सुमन,राम समुझ,अनूप यादव,मो०फैसल, राम नरेश यादव, दिलीप, खुशबू, सरिता, कंचन, सुमन, कंचन उषा, विक्रम गौतम, गंगाराम , उमेश, अरुण यादव, राम सुन्दर ,रवींद्र सिंह,जितेन्द्र सिंह आदि शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर शहादत दिवस मनाया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group