देश

national

नेत्र शिविर का एमएलसी दीपक सिंह ने किया उद्घाटन

फोटो- पनियार गांव सभा में फीता काटते एमएलसी दीपक सिंह
० सोनिया गांधी के दीर्घायु की  कामना

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी। 

सोनिया गांधी के 76वे जन्मदिन पर अमेठी जनपद के शाहगढ़ में स्थित पनियार ग्राम सभा में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ।

 एमएलसी दीपक सिंह कहा किहम सोनिया गांधी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी सरकार बनी है ,जिसमें पुरानी पेंशन एक बहुत बड़ा मुद्दा था । हिमाचल प्रदेश की जनता ने अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दिया है ।आगे आने वाले चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक सीटें जीत कर  सरकार बनाएगी ।कार्यक्रम का आयोजन राम प्रताप पांडे  प्रधान पनियार ने किया इस अवसर पर शाहगढ़  ब्लाकप्रमुख सदाशिव यादव, शत्रुघ्न सिंह, राजवीव लोचन, कर्णवीर सिंह, रामदत्त यादव, अर्जुन मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group