० मैनपुरी की जनता ने नेता जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
मैनपुरी में हुए उपचुनाव में सपा का प्रचंड बहुमत से जीतने पर अमेठी के समाजवादी पार्टी नेताओं ने खुशी जताई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी। मैनपुरी में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव को लगभग 288000 वोटों से विजय मिली । समाजवादी पार्टी नेताओं की कठिन परिश्रम और मैनपुरी की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर स्पष्ट कर दिया है कि सपा के गढ़ में भाजपाई अपना सेंध लगाने में नाकाम रहे।
उपचुनाव जीत में क्या कहते हैं सपाई
गौरीगंज से सरायभागमानी के पूर्व प्रधान डॉ सी पी यादव का कहना है कि सत्य की जीत हुई असत्य पराजित हुआ। जीत के लिए मैनपुरी की जनता, चाचा शिवपाल यादव, व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं । उनकी मेहनत रंग लाई, जनता का आशीर्वाद मिला जो बहुत ही सुखद रहा।फोटो- डॉ० सी० पी० यादव
![]() |
फोटो- समाजवादी नेता हीरालाल यादव |
![]() |
फोटो- समाजवादी नेता अभिषेक मौर्य उर्फ सोनू |