देश

national

डिंपल यादव की जीत पर खुशी मना रहे अमेठी के सपाई

० मैनपुरी की जनता ने नेता जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी। 

मैनपुरी में हुए उपचुनाव में सपा का प्रचंड बहुमत से जीतने पर अमेठी के समाजवादी पार्टी नेताओं ने खुशी जताई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी। मैनपुरी में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव को लगभग 288000 वोटों से विजय मिली । समाजवादी पार्टी नेताओं की कठिन परिश्रम और मैनपुरी की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर स्पष्ट कर दिया है कि सपा के गढ़ में भाजपाई अपना सेंध लगाने में नाकाम रहे।

उपचुनाव जीत में क्या कहते हैं सपाई

फोटो- डॉ० सी० पी० यादव
गौरीगंज से सरायभागमानी के पूर्व प्रधान डॉ सी पी यादव का कहना है कि सत्य की जीत हुई असत्य पराजित हुआ। जीत के लिए मैनपुरी की जनता, चाचा शिवपाल यादव, व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं । उनकी मेहनत रंग लाई, जनता का आशीर्वाद मिला जो बहुत ही सुखद रहा।

फोटो- समाजवादी नेता हीरालाल यादव
अमेठी से समाजवादी नेता हीरालाल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने माननीय मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि दी है ।मैनपुरी की जनता का धन्यवाद। समाजवादी पार्टी के जीतने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।सपा और बसपा का विलय होने से समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। आगामी 2024 में होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी।

फोटो- समाजवादी नेता अभिषेक मौर्य उर्फ सोनू
युवा नेता अभिषेक मौर्य का कहना है कि मैनपुरी नेताजी की है ,नेताजी की रहेगी । मैनपुरी की जीत भाजपा पर एक तमाचे जैसा प्रहार है। इस जीत में चाचा शिवपाल यादव किंग मेकर की भूमिका में नजर आए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group