देश

national

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर अमेठी में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों पुलिस लाइन अमेठी तहसील मुख्यालय अस्पताल व अन्य सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर विकास क्षेत्र अमेठी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव का  शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों की शानदार प्रस्तुति की गई जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष विवेक शुक्ला, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर की प्रधानाध्यापिका माधुरी जायसवाल, शोभनाथ यादव, सोनम तिवारी  व प्राथमिक विद्यालय सैदपुर के प्रधानाध्यापक रामजस यादव, सौम्या शुक्ला के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ। विद्यालय के बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत के साथ ही विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति की गई।बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों मेरा रंग दे बसंती चोला, जलवा जलवा तथा नाटक मतदाता जागरूकता, अनपढ़ नेता व अनपढ़ मतदाता नाटक,प्राइवेट विद्यालय तथा सरकारी विद्यालय में तुलना, स्वच्छता पर नाटक आदि की प्रस्तुत किया। बच्चों के शानदार प्रस्तुत पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी डॉ हरिओम तिवारी द्वारा बच्चों के प्रदर्शन पर अत्यंत ही प्रसन्नता जाहिर की गई साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में भी विद्यालय परिवार की काफी सराहना करते कहां की इस स्कूल के शिक्षक हमेशा समय से पकड़ते हैं तथा विद्यालय के कार्यों को अच्छे ढंग से करते हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन यादों को भी साझा किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ हरिओम तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया।

विवेक शुक्ला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा भी विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन को देखते हुए काफी सराहना की गई ।इसके अलावा अश्वनी शुक्ला ,किरण शुक्ला  शैलेंद्र सिंह , प्रदीप तिवारी ने भी लोगों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में बच्चों को विवेक शुक्ला जिला अध्यक्ष ,आशा शुक्ला, किरण शुक्ला शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा देवमणि तिवारी  बच्चों को नगद रूप से देकर  प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का संचालन बालेंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया । सोनम तिवारी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर माधुरी जायसवाल प्रधानाध्यापिका,राकेश मिश्र अमिता मिश्र,बब्बन यादव,रामराज यादव, पंकज शुक्ला अश्वनी द्विवेदी , राम देव पांडे, राहुल शुक्ला, जितेंद्र जायसवाल, ,शोभनाथ यादव,योगेंद्र प्रताप सिंह,संतोष,आशुतोष मिश्रा,  हरिकेश यादव,आलोक तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद  रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group