देश

national

राजेश अग्रहरि का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

० मैं मदद करके किसी पर एहसान नहीं करता हूं- राजेश मसाला

० बुद्धिजीवी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर भी जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

मसाला व्यापारी राजेश अग्रहरि का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।उन्हें पुष्पगुच्छ देकर व्यापारियों, बुद्धिजीवियो व समाजवादी नेताओं ने उनके दीर्घायु की कामना की। अमेठी के रायपुर फुलवारी स्थित मसाला फैक्ट्री में राजेश अग्रहरि का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अमेठी की रामलीला कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनके दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत में कृष्णा  ने कविता के माध्यम से राजेश  की उपलब्धियों का बखान किया। लोगों को संबोधित करते हुए राजेश मसाला ने कहा कि मैं मदद करके किसी पर एहसान नहीं करता हूं। जिस तरह से इस हाथ में अंजुल भर से ज्यादा अनाज नहीं आएगा, उसी तरह शरीर से ज्यादा वस्त्र नहीं आएगा। हमें गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। हमारे समाज को खतरा कालनेमियो से है जो हमारे समाज के बीच में रहते हैं ।वह जनता के पर काटते रहते हैं। यह समाज के बुद्धिजीवियों का काम है कि उन्हें इस तरह के कामों से रोके ।इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से आवाहन किया कि यदि आपकी नजर में कोई भी व्यक्ति गरीब असहाय है, जिसकी सहायता करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है ।आप हमें बताएं हम तुरंत उन्हें मदद मुहैया कराएंगे ।समाज को जागरूक करने आतंक ,अराजकता को रोकने में यदि आप पत्रकारों की कलम चलती है तो बड़े से बड़े धराशाई हो जाते हैं ।जो सफल उद्यमी है वे अपने कमियों को दूर करें ।समाज के शोषित पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा आगे आए। इसके साथ ही उन्होंने रामलीला कमेटी के सदस्यों से मिले आदर्शों के बारे में बताया कैसे इन लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला ,जिनकी वजह से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें खुशी मनाने का अधिकार तब होता है ,जब हमारा पड़ोसी भी खुशी मनाएं ।राजेश मसाला परिवार द्वारा मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जो समाज से अलग-अलग व दूर छोर पर स्थित है ।उनकी मदद के लिए कुछ ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया है। जो शरीर से लाचार हैं ।जिन्हें दर्द तो मिला है दवा नहीं मिली है। ऐसे 7 परिवारों को 1 वर्ष का राशन दिया गया है ।मैं एक उद्यमी हूं इसके साथ संघ का स्वयंसेवक भी हूं ।मुझे बाल्यकाल से सिखाया गया है कि समाज में समरसता होनी चाहिए ।जितने भी सक्षम लोग हैं ,उनको मदद के लिए आगे आना चाहिए ।इसके साथ ही मैं यह चाहता हूं जिनकी मैंने मदद की है उन्हें आगे से मेरी मदद की आवश्यकता ना पड़े। इसके साथ ही राजेश मसाला ने राम मिलन, कमला, हफीम, संजू देवी,मनोज कुमार,अमरावती पत्नी राजेश बनवासी  निवासी संग्रामपुर  को 1 कुंतल आटा ,50 किलो चावल ,5 किलो दाल ,1 किलो मसाला, 5 किलो नमक व एक कंबल  वितरित किया। निस्सहाय व गरीब परिवार के अमरीश कसौधन ,नील राव, राम दुलारे, दीपक यादव, रमाशंकर सिंह, नंदिनी पत्नी राधेश्याम, मंजू गुप्ता निवासी ताला, नितेश तिवारी निवासी भेटुआ  मदद की। कुछ गरीब लोगों को भी आर्थिक धनराशि  में दी गई। कार्यक्रम के अंत में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव व विजय श्याम उर्फ़ दादा यादव ने राजेश मसाला को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर पवन अग्रवाल,जय प्रकाश लोहिया,फूल चन्द्र कसौधन, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पांडे, नितिन अग्रवाल अनिल पाल पवन कुमार कसौधन वीरेंद्र यादव कामता सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group