हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
समाजवादी नेता राहुल मौर्य की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित कर उनकी उपलब्धियों को याद किया।
अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत दौलतपुर गाँव में रामजी मौर्य उर्फ राहुल मौर्य की तृतीय श्रद्धांजली सभा का आयोजन उनके छोटे भाई अभिषेक मौर्य उर्फ सोनू के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में रामजी मौर्य की प्रतिमा के समक्ष अभिषेक मौर्य ने फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक मौर्य ने कहा कि आज उनका हमारे बीच ना रहना हमारे लिए अपूर्णनीय क्षति है। जिसकी भरपाई करना हमारे लिए आसान नहीं है। उनके सिखाए गए आदर्शवाद व सिद्धांतों पर मैं हमेशा चलने के लिए प्रतिबद्ध हूं तथा गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा । इस श्रद्धांजलि समारोह में पांचूराम मौर्य, प्रधान राजेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य विजयश्याम यादव, शेरबहादुर यादव, हरिकेश मौर्य, दौलतराम, विजय बहादुर मौर्य, राजकुमार मौर्य, संजय मौर्य,अमर बहादुर मौर्य, सचिन, सोनू, राहुल,मोहित, मुन्ना यादव, ओमप्रकाश यादव,अभयराज, रवींद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।