नई दिल्ली।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के तुमकुरु में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए पिछली सीट पर कर्नाटक के लोगों के हितों की अनदेखी करता रहा जबकि एनडीए उनके हितों को सबसे आगे रखता रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को गाँव से लेकर राज्य स्तर तक बाँट दिया और वंशवादी शासन को बढ़ावा देने के लिए केवल वोट बैंक की राजनीति की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने वंशवादी राजनीति को समाप्त कर 'विकास की राजनीति' को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि हाल तक भारत में 92% मोबाइल फोन आयात किए जाते थे लेकिन आज हम 97% मोबाइल बना कर दुनिया को निर्यात कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि फार्मा में भी, निर्यात में 138% की वृद्धि दर्ज की गई और हमने दुनिया को 90,000 करोड़ रुपये की दवाएं उपलब्ध कराईं। उन्होंने कहा कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में, कर्नाटक सरकार की कल्याणकारी नीतियां जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन प्रदान कर रही हैं। 3 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर आवंटित किए गए हैं और लगभग 11 करोड़ गैस सिलेंडर वंचित लोगों को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक अब भारत का शीर्ष एफडीआई गंतव्य है। राज्य के इन्फ्रा सेक्टर में काफी विकास हुआ है और विशेष रूप से, कोंकण रेलवे ने हाल ही में 100% विद्युतीकरण प्राप्त किया है। हमें यह समझना होगा कि 'विकास' और 'प्रगति' भाजपा के पर्याय हैं, जबकि 'विकास विरोधी' और 'विनाश' कांग्रेस के पर्याय हैं।
इससे पहले नड्डा ने एक कार्यक्रम में कहा कि जैसा कि कर्नाटक में चुनाव नजदीक हैं, यहां के लोगों से बातचीत करना और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर कैसे आगे बढ़ रहा है, इस पर चर्चा करना मेरी प्रमुख जिम्मेदारी बन जाती है। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने 2014 में पदभार संभाला था, तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री का, पार्टी का, सरकार का, लोगों के सेट का बदलाव नहीं था, यह वास्तव में देश में राजनीतिक संस्कृति का बदलाव था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए जैसी पिछली सरकारें वंशवादी पार्टियां थीं। वे वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करके सरकार चला रहे थे। वे बांटो और राज करो की बुनियाद पर अमल कर रहे थे और देश को जातियों और धर्म के आधार पर बांट रहे थे।