हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर-अमेठी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सेटेलाइट सेंटर टीकरमाफी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार मिश्र एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सुशील कुमार पांडे उपस्थित रहे।कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेनी चाहिए कभी भी विकास की बात होती है या सामाजिक हित की बात होती है तो युवाओं का ही नाम लिया जाता है। युवाओं को ही याद किया जाता है। विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं यदि विवेकानंद जी को पढ़ा जाए तो युवाओं के भीतर एक दिव्य ऊर्जा का संचार होगा। जिसके पश्चात राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवा नींव पड़ेगी जो हिलाने से नहीं मिलेगी। मुख्य अतिथि ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव युवाओं के हित में कार्य करती है छात्र हितों को लेकर मुखर रहती है समय-समय पर युवाओं के चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण को लेकर इस प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसी प्रकार से नित्य नवीन कार्य को परिणाम देती रहेगी। पुष्पेंद्र ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इसी प्रकार निस्वार्थ भाव से वर्षभर परिसरों में कार्य करते रहेंगे। उक्त अवसर पर शैलेंद्र बहादुर यादव, विनय तिवारी , देवांश, अनुज समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।