देश

national

खेल के चलते आपस मे प्रति स्पर्धा बढती-दिनेश तिवारी

० उदयीमान प्रतिभागी का सम्मान करे-पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल 

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

खेल से आपस मे प्रति स्पर्धा बढती है। जीवन मे खेल का बडा महत्व है। स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है। उक्त बाते राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने उद्घाटन समारोह के दौरान कही। जिले के बिकास खण्ड अमेठी के जय मां कालिका क्रिकेट टूर्नामेंट, सीतारामपुर जंगल रामनगर के अवसर पर कही।  

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने टूर्नामेंट की विजेता टीम शाहगढ़ तथा उपविजेता टीम एचएएल कोरवा के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर किक्रेट मैच मे अमेठी के पूर्व मंत्री एव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष शुक्ला ने खिलाडियो का परिचय लिया। तथा प्रतिभागियो को प्रशस्तिपत्र एव पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया।इस अवसर खिलाडियो के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। ऐसे प्रतिभावान युवाओ से देश को बडी आशा है। खेल से राजनीति,समाज मे वदलाव भी सम्भव है। भाई चारा को बढावा मिलता है। समाज को संगठित होने का मौका मिलता है। इस अवसर कांग्रेस नेता दिवाकर पाण्डेय की बिशेष उपस्थित रही। आयोजक समिति के मुख्य आकाश पांडेय, शिवम पाठक ने अतिथियो एव खिलाडियो के आभार व्यक्त किए। आयोजन कमेटी के कार्यक्रम को अतिथियो ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group