हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर-अमेठी।
विकासखंड भादर के अंतर्गत परसोंइया गांव में कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का जन्मदिन गांव के बच्चों के बीच मनाया। कांग्रेसी नेताओं ने बच्चों का महिलाओं को टॉफी व कलम वितरित की ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तरप्रदेश प्रभारी ,अदम्य साहस से परिपूर्ण ,पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में प्रयासरत, जमीनी स्तर से जुड़ी नेत्री प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसी नेता प्रांजल तिवारी ने भादर के परसोइया गांव में छोटे छोटे बच्चो को उनके पढ़ाई हेतु कॉपी पेंसिल व खाद्य सामग्री वितरित करके मनाया गया।मीडिया से बात करते हुए प्रांजल तिवारी ने कहा कि बहन प्रियंका गांधी नारी शक्ति की प्रतीक हैं। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार को पूरे दम के उठाकर हर स्तर पर लड़ा है।हम सभी उनके स्वस्थ दीर्घायु प्रगति की ईश्वर से प्रार्थना करते है।इस अवसर पर गांव की दर्जनों महिलाये व बच्चे उपस्थित रहे ।