देश

national

कर्पूरी ठाकुर सेना ने जिला प्रशासन को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज-अमेठी।

कर्पूरी ठाकुर सेना (के टी एस) के तत्वावधान में निकाली जा रही कर्पूरी ठाकुर स्मृति यात्रा के 28 वें दिन अपनी संचालन समिति के सदस्यों के  साथ जनपद अमेठी पहुंच कर इस जनपद के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ अपना आठ सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर मौजूद रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में यात्रा संचालक डा0 अजय शर्मा, शैलेश नंद, अनिल शर्मा ,अनिल निषाद, विजय शर्मा ,डॉ0 चंद्र शेषर शर्मा राष्ट्रीय नाई महासभा शाखा जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा एम डब्ल्यू ओ के जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, दीपक शर्मा ,विवेक शर्मा, दिलीप शर्मा ,डॉ रफीक सलमानी, मो0 लईक सलमानी ,विपिन कुमार ,आशीष शर्मा श्रीकांत शर्मा, राजकुमार शर्मा, लालबहादुर शर्मा व उदय भानु सविता आदि रहे। ज्ञापन में शामिल कुछ मांगों में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने व इनके जन्मदिन 24 जनवरी को अवकाश घोषित करने, अति पिछड़ा वर्ग आयोग गठित करने व इसे संवैधानिक दर्जा देने कर्पूरी ठाकुर फार्मूला की तर्ज पर अति पिछड़ी जातियों को नौकरियों में आरक्षण देने, अति पिछड़ी जाति सुरक्षा अधिनियम बनाने, नाई जाति प्रमाण पत्र के साथ ही नन्द को भी शामिल करने के लिए मान्यता देने, अति पिछड़ी शिल्पकार जातियों को आवास व कृषि हेतु जमीन आवंटित करने तथा इन्हें रोजगार हेतु विशेष छूट पर ऋण देने जैसी मांगें प्रमुख थीं।रानीपुर टीकरमाफी अमेठी व गौरीगंज आदि स्थानों पर कर्पूरी ठाकुर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। अमेठी जिला मुख्यालय से यह यात्रा सुल्तानपुर को रवाना हो गई। जहाँ पर भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने की बात यात्रियों ने बताई।गौरीगंज में सविता सलमानी वेलफेयर एसोसिएशन की भी सहभागिता रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group