लखनऊ।
अर्जुन क्रिकेट एकेडमी लखनऊ के मैदान पर आयोजित एपी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग आज दो मैच खेले गए। चंदन हॉस्पिटल वर्सेस vercose वारियर्स व दूसरा मुकाबला Marriners क्लब वर्सेस लखनऊ थंडर के बीच खेला गया। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मर्रिनेर्स की पूरी टीम 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मर्रिनेर्स क्लब की तरफ से सारिक खान ने 33 रन ,प्रणव सिंह में 26 रन ,रुद्रांश ने 16 रनों का योगदान दिया। लखनऊ थंडर की तरफ से वासु रोहिल्ला ने चार अमितेश कन्नौजिया ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ थंडर की पूरी टीम 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई मर्रिनेर्स क्लब की तरफ से संदीप पासवान ने तीन व रुद्रांश ने 3 विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप पासवान को दिया गया।
आज का दूसरा मैच चंदन हॉस्पिटल और vercose के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए vercose warrior पूरी टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई vercose की तरफ से व्योम गुप्ता ने 33 शिव कुमार ने 19 व साबिर अंसारी ने 18 रन बनाए, चंदन हॉस्पिटल की तरफ से वंश खुराना ने तीन अरहम खान निशांत यादव यश मिश्रा ने दो-दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदन हॉस्पिटल की टीम की शानदार शुरुआत कप्तान अर्हम खान ने नाबाद 84 रन बनाए, निशांत यादव ने 44 रनों का योगदान दिया और चंदन हॉस्पिटल ने इस मैच को 9 विकेट से जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान अर्हम खान चंदन हॉस्पिटल रहे।