मुकेश कुमार- इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ ।
प्रदेश में जहाँ पत्रकारों के साथ आये दिन अप्रिय घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। वहीं पत्रकारों के खिलाफ लगातार फर्जी तरीके से वाद पंजीकृत किया जा रहा है, जो निंदनीय है। वहीं शासन के निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन पत्रकार की कोई भी सहायता नहीं करता है। जनता से लेकर पत्रकार तक कोई यदि पीड़ित है। तो जनता पत्रकार महासभा उसकी आवाज बनेगा। वहीं पत्रकारिता धर्म का पालन करने वाले पत्रकारों के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न रोकने के लिए पत्रकार भाईयों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों पर हो रहे लगातार घटनाओं के मद्देनजर एक बुजुर्ग व वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सुझाव दिया गया कि जनता की आवाज बनने के लिए एक जनता पत्रकार का गठन किया जाए। जिसमें जनता पत्रकार महासभा का गठन किया गया। जो अब पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने वाले पत्रकार भाईयों की आवाज बनेगा । जनता पत्रकार महासभा अब जनता से लेकर पत्रकार तक की बुलंद आवाज बनेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर अस्थाना, मुकेश कुमार, राधेश्याम, अभय प्रताप सिंह,आशीष सिंह, शैलेन्द्र सिंह निखिल विश्वकर्मा ,वंदना रावत,अजय यादव, शिवराज सिंह चौहान,शशि केंद्र दीक्षित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।