
प्रिंस सिंह मथारू- ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क ।
लखनऊ ।
नगर पालिका परिषद, नवाबगंज, बाराबंकी के तहसील कॉलोनी वार्ड से महिला प्रत्याशी श्रीमती शालिनी ने पूर्व ज़िला सचिव - समाजवादी पार्टी, बाराबंकी एवं पूर्व छात्रनेता - लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ मनोज कुमार वर्मा " मन्नू", निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव - यूथ ब्रिगेड, समाजवादी पार्टी दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट तथा सहयोगियों एवं वार्डवासियों संग वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का जनपद आगमन पर मोहन नगर, निकट टेस्टी बाइट रेस्टोरेंट, तहसील कॉलोनी, बाराबंकी में स्वागत किया व उसके उपरांत उपस्थित निर्बल व असहाय महिलाओं, बच्चों, नवजवान और बुजुर्गों को गर्म कपड़े, कम्बल एवं गर्म टोपियों का सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से वितरण किया ।
इस अवसर पर शालिनी ने अपने वार्डवासियों, वरिष्ठ सपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ - साथ उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि आजकल शीत लहर के कारण निर्बल बेसहारा लोगों को अपना जीवनयापन करने में बजी अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में यदि हम सभी लोग मिलकर इन सभी ज़रूरतमंद लोगों की मदद समय समय पर करेंगे तो इस सर्दी और शीतलहर से इन सबकी रक्षा की जा सकेगी, समाज के लोगों की सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव - समाजवादी पार्टी धनंजय शर्मा "डब्बू", निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव - यूथ ब्रिगेड, समाजवादी पार्टी दानिश सिद्दीकी एडवोकेट,पूर्व ज़िला सचिव - समाजवादी पार्टी बाराबंकी एवं पूर्व छात्रनेता - लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ मनोज कुमार वर्मा " मन्नू",रोहित कश्यप निवर्तमान ज़िला महासचिव - यूथ ब्रिगेड, सपा बाराबंकी, पूर्व ज़िला सचिव - यूथ ब्रिगेड राशिद अंसारी, निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष - समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी आशीष सिंह "आर्यन", अनुज वर्मा एडवोकेट, शिवम शुक्ला एडवोकेट, युवा व्यवसायी अल्तमश उस्मानी, संतोष वर्मा, निहाल खान, मोहम्मद अकील, जयपाल, आलोक श्रीवास्तव, राबिया बेगम, गुंजा वर्मा, नेहा सिंह, अलका रावत, श्रीमती रेहाना, शबनम, सुनीता, विमल सिंह रावत, विजय कुमार, सलमान वारिस, आदि लोग मौजूद रहे ।