देश

national

हजरतगंज से शहीद पथ आना-जाना अब होगा और आसान

लखनऊ। 

हजरतगंज से कैंट और अर्जुनगंज होकर शहीद पथ आना-जाना अब और आसान होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी 19 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुनगंज से शहीद पथ तक सड़क को चार लेन चौड़ा करेगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। वहीं, मरी माता मंदिर के पास फ्लाईओवर भी प्रस्तावित है। इसके लिए सेतु निगम ने सेना की जमीन के मुआवजे भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

अर्जुनगंज से अहिमामऊ में शहीद पथ का रास्ता करीब 1.72 किमी लंबा है। पीडब्ल्यूडी इंजिनियरों के मुताबिक, इस रूट पर मरी मंदिर के पास बना पुल बेहद संकरा है। ऐसे में वीआईपी मूवमेंट के दौरान यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। इसी कारण बीते दिनों जिला प्रशासन ने रोड चौड़ीकरण का निर्देश दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। फिलहाल विद्युत और वन विभाग की टीम भी सर्वे कर चुकी है। दोनों विभागों की टीमें जल्द ही पेड़ और बिजली के खंभे शिफ्ट करवाएंगी। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड एक्सईएन मनीष वर्मा ने बताया कि मंदिर के आसपास कैंट में सेना की जमीन है। सैन्य क्षेत्र छोड़कर अर्जुनगंज से अहिमामऊ तक फोर लेन का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group