देश

national

विधान परिषद के स्नातक के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी हुई गठित

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पेड न्यूज़ के मानदंडों का निर्धारण करने के उद्देश्य से मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है, उक्त गठित कमेटी में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी अजित कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई/एआरओ फाल्गुनी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना/एआरओ सविता यादव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज/एआरओ राकेश कुमार, उप जिला अधिकारी अमेठी/एआरओ प्रीती तिवारी, पीटीआई न्यूज़ एजेंसी अमेठी डॉ. अंगद सिंह व संयुक्त निदेशक अभियोजन अमेठी नीरज कुमार श्रीवास्तव को सदस्य तथा जिला सूचना अधिकारी अमेठी शिव दर्शन यादव को सदस्य/सचिव नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नामित समस्त सदस्य/सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेशों तथा निर्देशों का अक्षरशः से पालन पूर्ण कराएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group