देश

national

कृमि मुक्ति एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित

Wednesday, January 18, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

० 10 से 27 फरवरी 2023 तक चलाया जाएगा अभियान

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फाइलेरिया मुक्ति अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कृमि मुक्ति एवं फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रथम अंतर्विभागीय बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद ने बताया कि शासन द्वारा 10 से 27 फरवरी 2023 तक कृमि मुक्त एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अंतर्गत जिला, ब्लाक, गांव, समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए जन समुदाय को  फाइलेरिया रोधी दवा आयु एवं लंबाई के अनुरूप खिलाई जानी है इसके साथ ही 1 से 19 वर्ष के सभी लाभार्थियों को पेट के कीड़े से मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की गोली विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद में 21.93 लाख लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद में 1760 टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक आशा घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी एवं शनिवार एवं रविवार को छूटे हुए लाभार्थियों को दवा खिलाई जाएगी।  अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए विद्यालय में ही फाइलेरिया रोग की औषधि टेबलेट एल्बेंडाजोल का सेवन कराना एवं निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन कराना, जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रत्येक कक्षा के अभिभावक एवं अध्यापक के व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया/कृमि से बचाव हेतु वीडियो एवं संदेश को साझा करना, पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधान एवं एमडीए/एनडीडी कार्यक्रम का उद्घाटन आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी के सामने दवा खाकर करेंगे अभियान की तारीख सभी ग्राम वासियों को खुली बैठक करके डुगडुगी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा बताएं एवं दीवार पर वॉल पेंटिंग कराएंगे, बाल विकास पुष्टाहार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रचार प्रसार, सर्वे तथा एडमिनिस्ट्रेशन में सहयोग, जागरूकता बैठकों का आयोजन कराना एवं अपने क्षेत्र वासियों के व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया एवं कृमि से बचाव हेतु वीडियो एवं संदेश को साझा करना, स्कूल ना जाने वाले बच्चों की जानकारी आशा से प्राप्त कर लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलाकर दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगे, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रत्येक कोटेदार फाइलेरिया एवं कृमि से संबंधित पोस्टर एवं बैनर अपने गांव की आशा/आंगनवाड़ी/ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर से प्राप्त कर अपनी दुकान के नोटिस बोर्ड पर एमडीए/एनडीडी की तारीख लिखेंगे, नगर विकास विभाग द्वारा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में फाइलेरिया, कृमि संक्रमण से संबंधित ऑडियो मैसेज को चलाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए शासन के निर्देशों का अनुपालन कराने एवं  अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंद्रु शेखर सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group